लेखकों और तकनीशियनों के लिए विपुल शाह करवाएंगे वर्कशॉप

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। गुजराती रंगमंच से अपने करियर की शुरुआत कर थिएटर की दुनिया में एक सफल मुकाम हासिल करने के बाद विपुल अमृतलाल शाह को लगता है कि एक बार फिर से अपनी पुरानी जड़ों की ओर रुख करने का समय आ गया है।

इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए विपुल शाह ने हाल ही में एक या दो नहीं, बल्कि अपने प्रोडक्शन बैनर सनशाइन पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत 12 शार्ट फिल्मों के निर्माण के लिए एक अलग वर्टिकल लॉन्च किया है।


विपुल का मानना है कि नए क्रांतिकारी लेखकों, निर्देशकों और तकनीशियनों द्वारा मनोरंजन परिदृश्य को बदलने के साथ, कहानी को बताने के ढंग और निर्देशन की शैली में पिछले कुछ सालों में नाटकीय रूप से परिवर्तन आया है। अच्छी प्रतिभा को तलाशने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए इस मशहूर फिल्म निर्माता ने उन महत्वाकांक्षी लेखकों, निर्देशकों और तकनीशियनों के लिए वर्कशॉप आयोजित करने का फैसला किया है, जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा हासिल करने का सपना देखते हैं।

एक सूत्र ने बताया, “विपुल सर द्वारा थिएटर, टीवी और फिल्मों की दुनिया में अनुकरणीय काम और उनके अनुभव से प्रतियोगियों को बहुत मदद मिलेगी। वर्कशॉप में फिल्म निर्माण के कई अन्य पहलुओं के बीच स्क्रिप्ट राइटिंग, स्क्रीन प्ले, एडिटिंग, डायलॉग, चरित्र चित्रण और फोटोग्राफी के बारे में भी सीखने का मौका मिलेगा।

इस दौरान वह खुद अपनी स्क्रिप्ट का भी विस्तार से वर्णन करेंगे कि किस तरह अपने किसी विचार को कागज पर उतारने के बाद उसे आखिरकार 70 मिमी के पर्दे पर जीवंत किया गया। प्रतिभाशाली लेखकों के दमदार स्क्रिप्ट्स को उनके बैनर तले निर्मित होने वाली शॉर्ट फिल्मों या फीचर फिल्मों में परिवर्तित होने का मौका मिल सकता है।”


विपुल ने बताया, “मैं वास्तव में नए लेखकों और तकनीशियनों को देखकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि वे फिल्म निर्माण की बात करते समय दूरदर्शी व नए विचारों से लैस होते हैं। नई प्रतिभाओं के साथ काम करना इसलिए भी रोमांचक होता है, क्योंकि ये नए लेखक हमारे समय से काफी आगे होते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने थिएटर में अपने सीनियर्स से बहुत कुछ सीखा है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने इन्हीं अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ बांट सकूंगा, जो हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक पहचान बनाना चाहते हैं। अन्य कई चीजों में व्यस्त रहने के बावजूद मैं वर्कशॉप के लिए जरूर समय निकाल लूंगा और खुद भी उनसे कुछ सीखने की उम्मीद कर रहा हूं।”

–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)