लीबिया : अमेरिकी हवाई हमले में आईएस के 17 आतंकवादी ढेर

  • Follow Newsd Hindi On  

त्रिपोली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिणपश्चिम लीबिया में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 17 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिका अफ्रीका कमांड (एफ्रीकॉम) ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के साथ समन्वय में इस हमले को अंजाम दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफ्रीकॉम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “लीबिया सरकार के साथ राष्ट्रीय समन्वय में अमेरिका अफ्रीका कमांड ने दक्षिण-पश्चिम लीबिया में हवाई हमले कर आईएसआईएस-लीबिया के आतंकवादियों को निशाना बनाया।”

बयान में कहा गया कि हवाई हमले में 17 आतंकवादी मारे गए, जिसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है।


एफ्रीकॉम की डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस हीडी बर्ग ने कहा कि आईएसआईएस-लीबिया के खिलाफ चल रहा अभियान दर्शाता है कि अमेरिका अफ्रीका कमांड निर्दोष लीबियाई लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकवादी नेटवर्क को लगातार निशाना बना रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)