लीबिया में नौका पलटने से 12 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

त्रिपोली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| लीबिया के मिसराता के समुद्र में एक रबड़ की नौका पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी का कहना है कि भूमध्यसागर में तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है।

इस दुर्घटना में 10 लोगों को बचाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है।


अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के मुताबिक, तीन लोग अभी भी लापता हैं।

आईओएम के फिजिशियन मोहम्मद अबुगलिया ने कहा, “समुद्र में कई दिनों तक फंसे रहने की वजह से पीड़ित डिहाइड्रेशन और थकावट से जूझ रहे हैं। वे ट्रॉमा में हैं, कुपोषित हैं।”

आईओएम का कहना है कि इनमें से चार की हालत बहुत खराब है और उन्हें तुरंत मेडिकल इलाज के लिए त्रिपोली के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)