लिएंडर से कहता हूं, तुम एक साल और खेल सकते हो : पिता

  • Follow Newsd Hindi On  

बोग्मालो (गोवा), 14 मार्च (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस ने कहा है कि वह अपने बेटे से एक साल और खेलने की बात लगातार कहते रहते हैं।

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता पेस ने पहले ही कह दिया है कि यह उनका आखिरी साल होगा और इसके बाद वह खेल को अलविदा कह देंगे।


पेस ने हाल ही में डेविस कप में रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर क्रोएशिया के खिलाफ युगल वर्ग का मुकाबला जीता था।

वेसे पेस ने आईएएनएस से कहा, “मैं लिएंडर से कहता रहता हूं कि वह एक साल और खेल सकते हैं। मैं जब यह उनसे कहता हूं तो वह हंसते बहुत हैं।”

पेस के पिता ने कहा, “वो अभी भी अच्छी लय में है और मैं जानता हूं कि वह कितनी शिद्दत से ओलम्पिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।”


लिएंडर ने हाल ही में बेंगलुरू ओपन में उपविजेता रहते हुए एटीपी टूर टूर्नामेंट का समापन किया था।

अपने करियर में पेस ने 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें से आठ पुरुष युगल जबकि 10 मिश्रित युगल खिताब हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)