‘लिंक्डइन सेलरी’ फीचर अब भारत में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| पेशेवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने गुरुवार को भारत में ‘लिंक्डइन सेलरी’ फीचर लांच कर दिया। यह फीचर नौकरी के शीर्षक और स्थान के आधार पर वेतन का विस्तृत ब्यौरा देता है। माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण वाली कंपनी ने एक बयान में कहा, “ऐसे समय में, जब करियर में बदलाव का निर्णय लेते समय किसी पेशेवर के लिए इनाम (कंपेंसेशन) एक महत्वपूर्ण प्रेरक कारक है, नौकरी ढूंडने वालों को यह फीचर उस क्षेत्र की और ज्यादा जानकारी देगा।”

बयान के अनुसार, “फीचर ने विभिन्न क्षेत्रों में वेतन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 5.3 करोड़ से ज्यादा भारतीय उपभोक्ताओं से जानकारी इकट्ठी कर ली है।”


इस फीचर से प्लेटफॉर्म पर पेशेवरों को विशेष नौकरी के लिए कुल अनुभव, उद्योग, कंपनी का विस्तार, स्थान और शिक्षा स्तर जैसे अन्य तथ्यों के साथ-साथ ‘बोनस’ और ‘इक्विटी’ जैसी कंपेंसेशन की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा जिससे उपयोगकर्ता को करियर से संबंधित निर्णय लेने में और आसानी होगी।

भारत के प्रतिस्पर्धात्मक रोजगार बाजार में ‘लिंक्डइन सेलरी’ वेतन पारदर्शिता लाने में सहायक बनेगा और कंपनी द्वारा दिए जा रहे वर्तमान वेतन की विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराकर लिंक्डइन सदस्यों को और मजबूत करेगी।

यह फीचर ऊचे वेतन देने वाले स्थानों, कंपनियों, विशेष पद में शैक्षणिक योग्यता और उद्योग के आधार पर वेतन आदि की भी विस्तृत जानकारी देगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)