इस राज्य में शराब हुई सस्ती, कोविड-19 शुल्क किया गया समाप्त

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में आज से शराब की बिक्री पर 'स्पेशल कोरोना फीस', 70 फीसदी महंगी हुई शराब

पुडुचेरी: कोरोना (Corona) की वजह से इस समय शराब (alcohol) काफी मंहगी बिक रही है। शराब 7.5 फीसदी की दर से विशेष कोविड19 शुल्क लगा हुआ है। अब पुडुचेरी प्रशासन (Puducherry Administration)  ने यहां शराब पर 7.5 प्रतिशत की दर से लगाया गया विशेष कोविड19 शुल्क हटा दिया है।

इससे इस केंद्र शासित क्षेत्र (Union territory) में शराब सस्ती होगी। पुडुचेरी की अर्थव्यवस्था पर्यटन (Economy tourism)  की आय पर बहुत निर्भर है। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन इस विशेष शुल्क को हटाने के आबकारी विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।


इस शुल्क के हटने के बाद इस क्षेत्र में शराब अन्य समीपवर्ती प्रदेशों, विशेष रूप से सस्ती हो गयी है। यह कर पिछले साल मई में लगाया गया था ताकि कीमतें अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएं और महामारी के संक्रमण काल में खास कर तमिलनाडु से ऐसे लोगों का आना रुके जो केवल सस्ती शराब खरीदने यहां आते हैं।

तत्कालीन उप-राज्यपाल किरण बेदी (The then Lieutenant Governor Kiran Bedi) ने इस शुल्क की मियाद कई बार बढ़ाई थी। उन्होंने जब यह शुल्क लगाया था तो उस समय के मुख्यमंत्री वी नाराणससामी को उलझन हुई थी। यह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान छह अप्रैल को कराया जा चुका है। वोट दो मई को गिने जाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)