होली आते ही बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, सक्रिय हुए तस्कर

  • Follow Newsd Hindi On  
होली आते ही बिहार में शराबबंदी की खुली पोल, सक्रिय हुए तस्कर

फागुन का महीना आते ही रंगों के त्यौहार का सुरुर चढ़ने लगता है। शराबबंदी लागू होने की वजह से तस्करों के लिए बिहार बड़ा ‘बाजार’ बन गया है। है। शराब की खरीद-बिक्री पर बिहार में पूर्णत: प्रतिबंध है, लेकिन झारखंड का समीपवर्ती जिला होने के चलते नवादा में शराब की आवक जारी है।

होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करों से निपटने के लिए पुलिस ने भी पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की है, लेकिन तस्करी के कारोबार में उतरे लोग चौकसी को धता बता धड़ल्ले से अपने धंधे को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। अलग-अगल जगहों से शराब बरामदगी की खबरें आ रही है। पुर्वी चंपारण के पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलुआ चौक से गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात्रि छापेमारी कर एक मारुति कार पर लदे 10 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। छोटे तस्कर शराब की खेप स्टोर कर रहे तो बड़े माफिया कंटेनर और ट्रकों के जरिये बॉर्डर पार कराने की फिराक में हैं।


पुलिस ने की कई ठिकानों पर छापेमारी

थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि शिकारगंज पताही पथ में एक उजले रंग के कार में शराब लेकर एक शराब कारोबारी पताही की ओर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बलुआ चौक के समीप एक मारुति कंपनी का कार जिसका नम्बर एस के 0 2- 4288 पर लदे हुए 10 काटून विदेशी रॉयल स्टॉक शराब के 414 बोतल शराब को बरामद किया। जबकि दूसरा कारोबारी उक्त गांव के ही प्रमोद राय अंधेरा का लाभ उठा कर भाग निकला। थाना अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि उक्त कारोबारी शिकारगंज के रास्ते उक्त शराब को स्थानीय कारोबारियों को बेचने के लिये पहुंचाने जा रहा था। शराब कारोबारी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। छापेमारी में थाना अध्यक्ष विकास तिवारी, दरोगा सुनील कुमार सिह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

वहीं बेगूसराय में रतनपुर पुलिस को बीती रात उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब गश्ती के दौरान पुलिस ने शराब से भरी एक पिकअप बैन को जब्त किया। पिक अप वैन में 70 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस रात्रि गश्ती कर रही थी इसी दौरान पटेल चौक के समीप पुलिस को संदेह हुआ की आगे आगे जा रही पिकअप वैन में कुछ आपत्तिजनक सामान है। इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने पिकअप वैन को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली तो उस में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इससे पहले पुलिस को देख पिकअप वैन का ड्राइवर गाड़ी को साइड में खड़ी कर भागने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया ।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)