CWC 2019 IND vs PAK Live score updates: भारत की पारी समाप्त, पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य

  • Follow Newsd Hindi On  

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2019) का 22वां मैच आज दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में होने वाले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम विश्व कप (World Cup) के इतिहास में 7वीं बार आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट जगत को शिद्दत से रहता है।

अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है। 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है। इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा।


IND vs PAK LIVE Updates:

7:29 PM: 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर

भारत की पारी के 50 ओवर समाप्त हो गए हैं। टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाये हैं। इस तरह पाकिस्तान के सामने 337 रन का बड़ा लक्ष्य होगा।


7:17 PM: भारत को पांचवां झटका, कोहली आउट


48वें ओवर में पाकिस्तान को 5वीं सफलता मिली। कप्तान विराट कोहली मोहम्मद आमिर की बाउंसर पर विकेटकीपर सरफराज को कैच थमा बैठे। 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन है।

7:08 PM: मैदान पर लौटे खिलाड़ी

बारिश के छूटने के बाद एक बार फिर विराट कोहली और विजय शंकर पिच पर लौट आए हैं।


6:19 PM: बारिश से रुका मैच

पारी के 47वें ओवर में बारिश ने मैच में बाधा डाल दी है। पिच पर कवर डाल दिया गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस लौट गए हैं। भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं।


6:07 PM: भारत को चौथा झटका, धोनी आउट

धोनी 1 रन बनाकर मोहम्मद आमिर के शिकार बने। 46 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं।


6:04 PM: कोहली बने 11 हजारी

45वें ओवर में कोहली ने वनडे करियर में 11 हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं। 222वें पारी में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


5: 55 PM: कोहली का पचासा, पंड्या आउट

कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका 51वां अर्धशतक है। हार्दिक पंड्या 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 44 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 286 रन बना लिए हैं। धोनी और कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।


5:49 PM: भारत 250 के पार

41 ओवर में भारत ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। 41 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 254 रन बना लिए हैं। इस ओवर में 10 रन बने। हार्दिक पंड्या 9 रन और कोहली 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।


5:36 PM: हसन अली ने भारत को दिया दूसरा झटका, शतकवीर रोहित शर्मा आउट

हसन अली ने पाकिस्तान को 39वें ओवर में दूसरी सफलता दिलाई। जबरदस्त लय में दिख रहे रोहित शर्मा 113 गेंदों पर 140 रन बनाकर हसन अली के शिकार बने।  टीम इंडिया ने 39 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या क्रीज पर।


5:02 PM: रोहित शर्मा का शतक

85 गेंदों में रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। 30 ओवर के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं।


4:35 PM: टीम इंडिया को पहला झटका, लोकेश राहुल आउट 

24वें ओवर में वहाब रियाज़ ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। राहुल ने 57(77) रन बनाये। टीम इंडिया का स्कोर- 136/1. विराट कोहली मैदान पर।


4:27 PM: राहुल ने भी जमाई फिफ्टी, 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर

रोहित शर्मा के बाद राहुल ने भी जमाई फिफ्टी, 22 ओवर के बाद भारत – 123/0


4:04 PM: सलामी जोड़ी क्रीज पर जमी, 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर

टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं। 15 ओवर के बाद भी पाकिस्तान की टीम किसी प्रकार का दबाव बनाने में नाकाम रही है। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/0 है।


3:52 PM: रोहित शर्मा की तूफानी पारी, 34 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

12वें ओवर में शादाब खान को 17 रन पड़े। रोहित शर्मा ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया। रोहित ने 34 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। भारत का स्कोर -79/0


3:43 PM: रन आउट होने से बाल-बाल बचे रोहित

10वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा रन आउट होने से बाल-बाल बचे। वहाब के इस ओवर में 7 रन आये। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 53/0


3:27 PM: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार छक्का

छठे ओवर में हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार छक्का, इंडिया का स्कोर – 32/0


3:12 PM: आमिर की कसी हुई गेंदबाजी

मोहम्मद आमिर काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने दो ओवर में कुल 2 रन दिए हैं। चौथे ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0 है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।


2:45 PM: पाक टीम में दो बदलाव, टीम इंडिया में विजय शंकर को मौका

पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। आसिफ अली और शाहीन आफरीदी के स्थान पर इमाद वसीम और शादाब खान खेलेंगे।वहीं, टीम इंडिया में चोटिल शिखर धवन की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया है।


2:40 PM: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला


पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन


टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन


 12:40PM:  पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भले भारत अच्छी टीम हो, लेकिन आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें, और आखिरी गेंद तक लड़ें। इसके बाद जो भी हो, उसे सच्चे खिलाड़ियों की तरह स्वीकार करें। देश की प्रार्थना आप सभी के साथ है।


टीम इंडिया के नए ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा, धोनी के सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा

World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कब, कहां और कैसे देखें मैच

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)