अयोध्या विवाद Update: सुनवाई रोज होगी या नहीं, SC आज करेगा तय

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: संत रविदास मंदिर पर सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को दी सहमति, मंदिर निर्माण का रास्ता साफ

अयोध्य भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की राम मंदिर में पूजा के अपने मौलिक अधिकार संबंधी याचिका की भी सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि स्वामी अयोधया मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित रहें।

LIVE UPDATES

  • सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई शुरू। कोर्ट ने कहा, अयोध्या मामले में कुल दस्तावेज 38,000 से ज्यादा है। जिसमें हाईकोर्ट का फैसला ही 8170 पन्नों का है।
  • अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू।
  • मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और संजीव खन्ना की पीठ से स्वामी ने आग्रह किया कि उनकी याचिका पर अलग से सुनवाई की जाए।शीर्ष अदालत ने पिछले साल स्वामी को अयोध्या भूमि विवाद मामले में हस्तक्षेप की अनुमति देने से इंकार कर दिया था और स्पष्ट किया था कि मूल पक्षकारों के अलावा किसी अन्य को इसमें पक्ष रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • पीठ ने स्वामी की इस दलील पर विचार किया था कि वह इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्होंने तो अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर पूजा करने के अपने मौलिक अधिकार को लागू कराने के लिए अलग से याचिका दायर की है।
  • सुनवाई आज मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ अयोध्या में विवादित स्थल को तीन पक्षकारों- निर्मोही अखाड़ा, रामलला और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बराबर बराबर बांटने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर 26 फरवरी मंगलवार को सुनवाई करेगी। पीठ मामले की नियमित सुनवाई करने के लिए तारीख तय कर सकती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)