लिवरपूल में जाने की चर्चा के बीच एम्बाप्पे ने क्लॉप की तारीफ की

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 27 मई (आईएएनएस)। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और फ्रांस के युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे ने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल और उसके कोच जुर्गेन क्लॉप की तारीफ की है। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके एम्बाप्पे को लेकर खबरें हैं कि वह लिवरपूल क्लब से जुड़ सकते हैं।

लिवरपूल के अलावा अन्य यूरोपियन टॉप क्लब भी एम्बाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब है। अगर एम्बाप्पे पीएसजी छोड़ते हैं तो वह क्लॉप के मार्गदर्शन में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।


एम्बाप्पे ने मिरर डॉट को डॉट यूके से कहा, “इस सीजन में, लिवरपूल प्रीमियर लीग में एक मशीन की तरह रही है। उन्होंने (क्लॉप) जीतना आसान बना दिया है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह आसान नहीं है।”

उन्होंने कहा, “वे जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वैसा अचानक नहीं हुआ है। उन्होंने ट्रेनिंग में जिस तरह से कड़ी मेहनत की है, वह एक अच्छे मैनेजर (कोच) होने के कारण हुआ है।”

21 साल के एम्बाप्पे का फुटबाल करियर अब तक शानदार रहा है। वह एक बार मोनाको के साथ और तीन बार पीएसजी के साथ लीग 1 का खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वह 2018 में विश्व कप जीतने में फ्रांस की मदद कर चुके हैं।


एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 33 मैचों में 30 गोल और 17 असिस्ट किया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)