लखनऊ में 200 पुलिसकर्मी शादी के लिए अवकाश पर

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 17 नवंबर (आईएएनएस)| शादी के इस मौसम में केवल लखनऊ में ही लगभग 200 पुलिसकर्मी अपने परिवार में हो रही शादी में शामिल होने की तैयारियां कर रहे हैं। इनमें 24 जोड़ों ने अपनी ही शादी के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया है। वहीं 100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनके या तो बच्चों या रिश्तेदारों की शादी है और शेष लोग या तो दुल्हा या दुल्हन हैं।

लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय छुट्टी के आवेदनों से भर गया है, और आवेदन पत्रों के साथ शादी के कार्ड भी संलग्न हैं।


एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “प्रदेश की राजधानी के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में दो से तीन आवेदन पत्र ऐसे हैं जिनमें शादी का हवाला दिया गया है। पुलिस विभाग के ही 24 जोड़े शादी कर रहे हैं। लखनऊ की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शादी के लिए उदारतापूर्वक छुट्टी दी हैं। जहां दूल्हा और दुल्हन पुलिस विभाग के ही हैं, वहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शादी में शामिल होंगे।”

नैथानी ने कहा कि सुरक्षा चिंता ज्यादा रहने के बावजूद किसी के जीवन में शादी एक विशेष मौका है और इसके लिए 30 दिनों तक की छुट्टी दी जा सकती है।

एसएसपी ने इस दौरान पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)