लंदन में 2 संदिग्ध बम मिलने के बाद जांच शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 22 नवंबर (आईएएनएस)| लंदन के एक फ्लैट से दो संदिग्ध बम बरामद होने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, हार्लेस्डन के क्रेवेन पार्क के एक फ्लैट से बुधवार सुबह दो संदिग्ध बम मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि ये आईईडी हैं।

बम को फोरेंसिक जांच के लिए फ्लैट से ले जाया गया।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्लैट में रिनोवेशन का काम चल रहा था। इसलिए यह खाली था। इस बीच लंदन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान ने जांच शुरू कर दी।

पुलिस अभी भी उसी फ्लैट में है, जहां से संदिग्ध बम बरामद हुए थे और जांच कर रही है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जारी बयान में कहा, “इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और जांच जारी है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)