लंदन : नवजात शिशु कोरोनावायरस से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 14 मार्च (आईएएनएस)| लंदन में एक नवजात शिशु को कथित रूप से नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे इस वैश्विक महामारी से संक्रमित सबसे कम आयु के रोगी का पता चला है। एक मीडिया रपट से इस बात की जानकारी मिली। मेट्रो न्यूजपेपर ने शुक्रवार को अपनी रपट में कहा, शिशु की मां को न्यूमोनिया होने के शक में कथित रूप से नार्थ मिडलसेक्स अस्पताल ले जाया गया था।

ऐसा माना जा रहा है कि उसे बच्चे के जन्म देने के बाद ही इस बीमारी से संक्रमित होने का पता चला। ऐसी संभावना है कि नवजात शिशु जन्म लेने के कुछ ही मिनटों के अंदर वायरस से संक्रमित हो गया था।


डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शिशु को यह बीमारी गर्भ में ही हुई या जन्म के दौरान वह इससे संक्रमित हो गया।

मां का एक विशेष अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उसके शिशु को किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार तक, कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 798 हो गई और इस वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)