लंदन : पत्नी की हत्या करने में भारतीय समलैंगिक व्यक्ति दोषी करार

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड में रहने वाले एक समलैंगिक फार्मासिस्ट को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बॉय फ्रेंड के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में दोषी पाया गया है। अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को कहा कि मीतेश पटेल (37) ने मई में मिडल्सब्रफ स्थित अपने घर में अपनी पत्नी जेसिका को इनसुलिन देकर अपने सुपरमार्केट के बैग से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और इसे किसी बाहरी द्वारा घर में जबरदस्ती घुसकर उसकी हत्या का नाटक किया था।

जासूसों ने पटेल को अपराध कबूल कराने के लिए उसके आईफोन के हैल्थ एप का उपयोग किया था जिसका उपयोग इंग्लैंड में पहले कानूनी सहायता के लिए कर सकते थे।


पटेल ने जेसिका (34) की हत्या का आरोप नकार दिया था और अपने घर पर एक नाटक रचा था। टीसाइड क्राउन अदालत में यह मामला नवंबर में खुला और न्यायाधीशों ने मंगलवार को उसे दोषी पाया।

पटेल का एक व्यक्ति डॉक्टर अमित पटेल के साथ संबंध था जो सिडनी रहने लगा था और मीतेश को लगता था कि उसकी सहायता से वह जेसिका की मौत के बाद अपना और जेसिका का आईवीएफ बेबी कर सकेगा।

फार्मासिस्ट की अमित से मुलाकात एक समलैंगिक डेटिंग एप ग्रिंडर पर हुई थी।


क्राउन कोर्ट को पता चला कि मीतेश की योजना जेसिका के बीमा के 20 लाख पाउंड लेकर ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)