लंदन से 145 भारतीयों को लेकर आया एयर इंडिया का विमान विजयवाड़ा में उतरा

  • Follow Newsd Hindi On  

विजयवाड़ा, 20 मई (आईएएनएस)। लंदन से 145 भारतीयों को निकालकर लाई एयर इंडिया का एक विमान बुधवार को विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर उतरा।

333 यात्रियों के साथ लंदन से उड़ान भरने वाला यह उड़ान कोच्चि के रास्ते विजयवाड़ा पहुंचा था।


24 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने के बाद से इस हवाईअड्डे पर उतरने वाला यह पहला विमान है।

अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सा जांच और प्रवासन संबंधी औपचारिकताओं के बाद, यात्रियों को 14 दिनों के संगरोध के लिए निर्धारित स्थानों पर ले जाया गया।

अधिकारियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार यात्रियों को मैनेज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पर विस्तृत व्यवस्था की थी।


वहीं वंदे भारत मिशन के तहत आंध्र प्रदेश में उतरने वाली यह तीसरी उड़ान थी, जो कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सबसे बड़ी निकासी थी।

फिलीपींस और यूएई से निकासी के साथ दो विमान मंगलवार की रात विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर उतरा था।

मनीला से इस फ्लाइट ने रात 9.50 बजे 166 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। इससे पहले, 148 लोगों के साथ अबू धाबी से एक विमान 8.30 बजे पहुंचा।

अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों में से कोई भी रोगसूचक नहीं पाया गया है। सभी को गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार क्वारंटीन (संगरोध) केंद्रों में भेजा गया था।

जिन यात्रियों ने भुगतान वाली संगरोध सुविधाओं का विकल्प नहीं चुना, उन्हें सरकार द्वारा संचालित केंद्रों में भेजा गया।

जेद्दाह से एक और निकासी विमान बुधवार शाम विजयवाड़ा में उतरने वाला है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)