लंदन टेस्ट : पहला दिन बारिश के कारण धुला

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 14 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच लॉर्डस मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार का खेल बारिश के कारण धुल गया। पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका और लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने खेलने लायक स्थिति बनता न देख दिन का खेल स्थागित कर दिया।

अब दूसरे दिन टॉस होगा और मैच की शुरुआत होगी। हालांकि बादलों पर नजरें फिर भी रहेंगी।


आस्ट्रेलिया इस मैच में 1-0 की बढ़त के साथ आई है जबकि इंग्लैंड की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की है। बर्मिघम में खेले गए पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने 251 रनों से जीत हासिल की थी।

इस मैच में जोफ्रा आर्चर का टेस्ट पदार्पण हो रहा है। पहले दिन उन्हें उनके करीबी दोस्त क्रिस जोर्डन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कैप सौंपी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)