Bihar Lockdown Extension: बिहार में 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, कन्टेन्मेंट जोन्स में बरकरार रहेगी सख्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
Unlock 6.0 starts today know what will be opened in the whole country

Bihar Lockdown Extension: कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक कन्टेन्मेंट जोन्स और बफर जोन में कड़े नियमों को लागू किया जाएगा।

उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया पिछला आदेश ही प्रभावी होगा। इसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है।


हालांकि इस दौरान कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी। पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं। बिहार में अभी रात्रि कर्फ्यू जारी है। इस पर भी निर्णय होने की संभावना है।

बिहार में 2187 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 1 लाख 4 हजार पहुंच चुका है। राज्य में इस दौरान 22 लोगों की मौत हुई और इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 537 हो गया है। पटना में सबसे ज्यादा 255 नए मामले दर्ज किए गए।इसके बाद भागलपुर में 177, मधुबनी में 127, औरंगाबाद में 113 और मुजफ्फरपुर-सहरसा से 97-97 नए केस दर्ज किए गए।

सोमवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 57,981 नए मामल सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई है. इस दौरान 941 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 50,921 हो गई है।


वर्तमान में देश में कुल 6,76,900 मामले सक्रिय हैं। हालांकि इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है। यह संख्या बढ़कर 19,19,842 हो गई है। लेकिन फिर भी राज्य में तेजी से फैलता कोरोना संक्रमण केंद्र और राज्य सरकारों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)