Lockdown: JNU, IGNOU, ICAR और Ph.D में एंट्रेंस फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्मचारी चयन आयोग ने CGL, CHSL, समेत कई एग्जाम किए स्थगित, जाने कब होगा नई तारीखों का ऐलान

कोरोना महामारी को देखते हुए देश की कई बड़ी परीक्षाओं को टाला गया है। साथ ही स्कूली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। जबकि छोटी क्लास के बच्चों को बिना एग्जाम के अगली कक्षा में प्रोमोट करने का फैसला लिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 30 मार्च को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने एनटीए से ICAR परीक्षा, JNU प्रवेश परीक्षा, IGNOU PhD और मैनेजमेंट जैसी कई बड़ी प्रवेश परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक करने के लिए कहा था। जिसकी अंतिम तारीख पूरी हो चुकी है।

इन परीक्षाओं की अंतिम तारीख को ध्यान में रखते हुए रमेश पोखरियाल 30 अप्रैल को दोबारा ट्वीट कर कहा है कि एनटीए (NTA) द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं, इग्नू पीएचडी, आईसीएआर परीक्षा, एनसीएचएम, जेएनयू प्रवेश परीक्षा और प्रबंधन कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं के लिए भरे जाने फॉर्म की अंतिम तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है।


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal) ने गुरुवार (30 अप्रैल) को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के महानिदेशक को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि आगे बढ़ाने की सलाह दी गई है।


इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल रिसर्च (Indian Council of Agricultural Research) का फॉर्म भरने की तारीख भी 15 मई की गई है। वहीं, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का फॉर्म 5 जून तक भरा जा सकेगा।

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नीट (NEET) परीक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय लिया है।  नीट परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मंत्रालय ने नीट परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना जारी कर दी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)