लॉकडाउन में लूडो में बेईमानी को लेकर नहीं, मायके जाने की जिद को लेकर हुई थी कहासुनी

  • Follow Newsd Hindi On  
Gujarat: लूडो में हारने से चिढ़े पति ने पत्नी को दिया धक्का, टूटी रीढ़ की हड्डी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लॉकडाउन के दौरान लूडो खेलने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद और मामला थाने पहुंचने की रिपोर्ट गलत निकली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि लॉकडाउन में पत्नी मायके जाना चाह रही थी, जिसे लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी।

पति ने इस बात से भी इनकार भी किया है कि उन दोनों में से किसी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके इसकी सूचना दी थी।


फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान पति पत्नी लूडो खेल रहे थे। इसी दौरान युवक ने पत्नी के साथ चीटिंग कर दी। जिस बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा इस क़दर बढ़ गया कि पत्नी ने 112 डायल करके पुलिस को खबर दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को उठाकर थाने ले आई।

इन दोनों के बीच मारपीट नहीं हुई है केवल झगड़ा हुआ है। सिपाहियों ने दोनों को किसी तरह से समझाया और वापस घर भेज दिया। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि दोनों को समझा दिया गया है। दोनों एक साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं। पता चला कि दोनों की कुछ ही महीने पहले शादी हुई थी। युवक किसान है जबकि उसकी पत्नी गृहिणी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)