लोगों को जोकोविक की महानता को पहचानना होगा : बोरिस बेकर

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 16 जुलाई (आईएएनएस)| महान टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने कहा कि लोगों को 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक की महानता को पहचानना होगा। जोकोविक ने रविवार को 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात देकर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का खिताब जीता। यह उनके करियर का पांचवा विंबलडन खिताब है।

मैच के दौरान ज्यादातर दर्शकों ने फेडरर का समर्थन किया, लेकिन इससे जोकोविक के खेल के स्तर में कोई गिरावट नहीं आई।


बीबीसी ने बेकर के हवाले से बताया, “इससे जोकोविक को पांचवें सेट में लड़ने की ताकत मिली। उन्होंने दर्शकों को घूरा, लेकिन वह ऐसे ही काम करते हैं। इसी तरह से उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की हिम्मत मिलती है। एक समय आता है जब आप गुस्सा हो जाते हैं लेकिन मैं समझता हूं कि वह मानसिक रूप से तैयार थे।”

बेकर ने कहा, “फेडरर एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन दूसरी तरफ आपको चार बार के चैम्पियन का भी सम्मान करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि अगले साल अगर दोनों खिलाड़ी खेले तो यह एक समान होगा। अब जोकोविक ने 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और सभी को उनकी महानता को पहचानना होगा।”

सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का खिताब अभी भी फेडरर (20) के नाम है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)