Bihar Election 2020: बिहार चुनाव से पहले NDA से अलग हुई LJP की राह, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: नीतीश कुमार ने अपने आखिरी चुनाव का किया ऐलान तो चिराग ने कहा - फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?

Bihar Election 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की अध्यक्षता में आज दिल्ली में लोक जन शक्ति पार्टी के संसदीय दल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में लोक जन शक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA से अलग होने का ऐलान कर दिया है।

हालांकि पार्टी के सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार LJP संसदीय बोर्ड ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन का प्रस्ताव किया है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार एलेजपी एनडीए के घटक दल के रूप में बनी रहेगी, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में वह इस गठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश के चेहरे के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी।


आपको बता दें कि इस बात के कयास बहुत पहले से लगाए जा रहे थे कि लोजपा का एनडीए गठबंधन से बाहर जाना तय हो चुका है। बिहार चुनाव के पहले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था।

लोजपा ने अपनी पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के लिए शनिवार को लोगों का आशीर्वाद मांगा था। लोजपा के इस ऐलान के साथ बिहार विधानसभा में अचानक सियासी समीकरण बदल गए हैं। एनडीए में कल तक के लिए दोस्त रहे लोजपा ने गठबंधन से अपने रास्ते फिलहाल के लिए अलग कर लिए हैं।


एलजेपी ने तय कर लिया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में अपने विजन डॉक्यूमेंट के साथ उतरेगी। पार्टी जेडीयू के विजन के साथ चुनाव में वोट नहीं मांगेगी। पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि लोजपा और बीजेपी में कोई कटुता नहीं है। एनडीए के घटक दलों के बीच कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)