लोकसभा चुनाव 2019: शबाना आजमी ने कन्हैया का किया समर्थन, कहा- लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: शबाना आजमी ने कन्हैया का किया समर्थन, कहा- लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 10 दिन ही बचे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है और बॉलीवुड सितारे भी अपने समर्थक उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर ट्वीट कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 7 चरणों में होना है और पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। JNU छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके छात्र नेता कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट पर भाकपा(CPI) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से है।

बेगूसराय सीट अब हॉट सीट बन गया है। कन्हैया कुमार को बॉलीवुड से जमकर समर्थन मिल रहा है। पहले केआरके और स्वरा भास्कर ने उन्हें लेकर ट्वीट किए अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी उनका हैसला बढ़ाने का काम किया है। शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा है कि कन्हैया कुमार में उम्मीद और सच्चाई दोनों ही बसती है।


शबाना आजमी ने Twitter पर कन्हैया कुमार को लेकर लिखा हैः ‘कन्हैया में उम्मीद बसती है। कन्हैया कुमार में ईमानदारी बसती है। कन्हैया में सच्चाई बसती है। लड़ो, शानदार लड़ाई लड़ो।’ इस तरह शबाना आजमी ने कन्हैया कुमार की फोटो शेयर करके इस तरह उनकी हौसला अफजाई की है।


लोकसभा चुनाव 2019 में कन्हैया कुमार का मुकाबला बेगूसराय सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह से हैं। हालांकि गिरिराज सिंह को जब बेगूसराय सीट दी गई तो वे थोड़े नाराज थे। लेकिन बाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मना लिया था। गौरतलब है कि गिरिराज सिंह अपनी तल्ख बयानबाजी के लिए चर्चित रहे हैं और अकसर विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह देते रहे हैं। इस तरह इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।


बिहार: गिरिराज हैं नाराज, कहा- मुझसे पूछे बगैर बदल दी गई मेरी सीट, कन्हैया ने ली चुटकी

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)