लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता घनश्याम तिवाड़ी ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha elections 2019 Voting Round 7 LIVE : General Elections 2019 Live news updates 19 May

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की रणभेरी बज चुकी है। तमाम राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने और अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं। इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे।

लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें न्यूज्ड हिंदी पर

Live Updates: 

राजस्थान: बीजेपी के कद्दावर नेता घनश्याम तिवाड़ी ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

राजस्थान के कद्दावर नेता और बीजेपी से कई बार विधायक रहे घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके साथ ही बीएसपी के वरिष्ठ नेता डूंगरराम गेदर और जयपुर के मेयर विष्णु लाटा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।



यूपी: समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। एटा से देवेंद्र यादव, पीलीभीत से हेमराज वर्मा और फ़ैज़ाबाद से आनंद सेन को टिकट मिला है।


बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सुल्तानपुर से मेनका गाँधी चुनाव लड़ेंगी, वरुण गाँधी पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे, गाजीपुर से मनोज सिन्हा चुनाव लड़ेंगे, कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का टिकट कट गया है।



लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद 143 करोड़ के कैश समेत 539 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त

लोकसभा चुनाव के लिये दस मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने पिछले एक पखवाड़े में देश के विभिन्न भागों से 143 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।


खगड़िया से महबूब अली कैसर होंगे उम्मीदवार एलजेपी से महबूब अली कैसर होंगे उम्मीदवार


शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे, थोड़ी देर पहले राहुल गांधी के साथ हुई बातचीत में तय हुआ है। राहुल गांधी की मौजूदगी में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे।


बीजेपी ने बिहार के लिए फेज 1 और फेज 2 के लिए 42 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।


बिहार: टिकट बंटवारे पर पटना एयरपोर्ट पर भिड़े भाजपा समर्थक

पटना एयरपोर्ट पर लगे रविशंकर प्रसाद वापस जाओ के नार। बीजेपी समर्थकों में हुई भिड़ंत। काले झंडे दिखाए गए। बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के जिंदाबाद के नारे लगे।


बीजेपी में शामिल हुईं अभिनेत्री जया प्रदा। आजम खान के खिलाफ रामपुर से चुनाव लड़ सकती हैं।


हिमाचल प्रदेश: सुखराम के बाद भाजपा के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल


सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हुए दो और दल

सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हुए दो और दल । अखिलेश यादव ने बताया कि निशाद पार्टी और जनवादी पार्टी भी अब यूपी में हमारे गठबंधन का हिस्सा है। यूपी में अब पांच दलों का गठबंधन हुआ


सनी देओल को मैदान में उतारने की योजना बना रही भाजपा

भाजपा पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल को मैदान में उतारने की योजना बना रही है। भाजपा ने 2014 में गुरदासपुर सीट जीती थी। हालांकि, सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद, भाजपा के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया 2017 के उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हार गए थे।


कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के पहले और दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की


गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर संसदीय सीट के लिए दाखिल किए नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में अपनी 25.12 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति की घोषणा की है। गडकरी ने सोमवार को नागपुर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)