लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की सूची, आज ही पार्टी में शामिल हुए बीजेपी सांसद को इटावा से दिया टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha elections 2019 Voting Round 7 LIVE : General Elections 2019 Live news updates 19 May

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की रणभेरी बज चुकी है। तमाम राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने और अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं। इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे।

लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें न्यूज्ड हिंदी पर

Live Updates:

AAP ने प्रयागराज लोकसभा सीट से किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को अपना प्रत्याशी बनाया




देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है: प्रियंका गांधी

अयोध्या में प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नेता जब आपके पास आए तो उसे आपसे घबराहट होनी चाहिए। आज नेता जनता की परवाह नहीं करते। मुझे आपसे शिकायत है कि आपने उन्हें यह मंजूरी दी है। यह आपका देश है। जवानों, किसानों ने यह देश बनाया है। आप मन बनाइए कि ऐसी सरकार लाएंगे, जो आपकी सुनवाई करे।”


बिना नफरत फैलाए पीएम मोदी कुछ नहीं कर सकते: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने यमुनानगर में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं नफरत फैलाते हैं। बिना नफरत फैलाए वो कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने वायदा किया था कि हर खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों को 3.5 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। पीएम मोदी अमीरों को रक्षा करते हैं और न्याय देते है।

उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान के सभी लोग ईमानदार है, लेकिन पीएम मोदी सभी को लाईन में लाकर खड़ा दिया। लेकिन उस लाइन में नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी को किसी ने लाईन में देखा। इस दौरान जैसे कहा कि चौकीदार चोर है, लोगों ने कहा कि चोर है।” उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी से देश को बर्बाद कर दिया। हमारी सरकार आने पर सही जीएसटी लाएंगे।”


कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की


BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट

बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के उम्मीदवारों का ऐलान किया है।


कांग्रेस में आने की खबरों को वरुण गांधी ने बताया बकवास

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आजतक से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुद के कांग्रेस में शामिल होने वाली खबरों को बकवास बताया है और कहा है कि ये सब गलत है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार फिर पूरी ताकत के साथ सत्ता में लौटेंगे।


लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सीपीआई का घोषणापत्र जारी


आरजेडी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- दो हजार उन्नीस- नीतीश फिनिश


 

पार्टी में साइड लाइन किये जाने की खबरों को लेकर प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट

बिहार : विवादों के बीच जदयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर पार्टी के वरिष्ठ नेता RCP सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है, मैं अभी सीख रहा हूं।


इटावा से बीजेपी सांसद अशोक कुमार डोहरे कांग्रेस में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इटावा से बीजेपी सांसद अशोक कुमार डोहरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए हैं।


ओडिशा में बोले पीएम मोदी- भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम

ओडिशा के कोरापूत में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी जनता जर्नादन का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही, ओडिशा एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना है, जिसने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है। भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है।


बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की है, इसलिए जो गठबंधन हुआ है वह जनता  के दिलों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि हमने दो चरणों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी।

तेजप्रताप की बगावत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में हर नेता को सुझाव और राय देने का अधिकार है। इस बीच कांग्रेस ने भी बिहार से कुछ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैंं।

राजद के खाते में ये सीटें:
नवादा, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, झंझारपुर, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर
आरा की सीट सीपीआई एमएल के लिए छोड़ी गई है।


कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सासाराम से टिकट

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा के लिए आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अगली सूची की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने बिहार से 4, ओडिशा से 7 और उत्तर प्रदेश से 1 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सासाराम (बिहार) से चुनाव लड़ेंगी। बिहार के सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर से अशोक कुमार, मुंगेर से नीलम देवी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सुप्रिया श्रीनाते को टिकट दिया है।


कांग्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को दिया टिकट, मुंबई नॉर्थ सीट से लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा की। इस सीट से उर्मिला मातोंडकर चुनाव लड़ेंगी।


आज हरियाणा दौरे पर होंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा में रहेंगे। वो यहां तीन सभाओं को संबोधित करेंगे।


निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलट पेपर से कराया जाएगा चुनाव

तेलंगाना के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि निजामाबाद लोकसभा सीट पर 185 प्रत्याशी होने की वजह से यहां चुनाव बैलट पेपर से कराया जाएगा।


प्रधानमंत्री मोदी की तीन रैलियां

मेरठ, रुद्रपुर और उधमपुर में चुनावी रैली कर अपने अभियान की शुरुआत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। पीएम एक बार फिर गांधी परिवार और पिछली यूपीए की सरकारों पर हमलावर हैं। आज भी मोदी की तीन रैलियां हैं, जो ओडिशा के कोरापुट, तेलंगाना की महाबुधनगर और आंध्र प्रदेश की कुरनुर में हैं। तीनों ही राज्य में 11 अप्रैल को मतदान होना है।


मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक गिरफ्तार, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

मध्य प्रदेश के नीमच से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। विधायक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।


नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)