अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, तो इन 5 बातों को ज़रूर जान लें

  • Follow Newsd Hindi On  

इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले 7.6 करोड़ वोटर्स होंगे। यह पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें साल 2000 में पैदा हुए युवा वोट डालेंगे। राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों में भी युवाओं के लिए विशेष वादे किये गये हैं।

युवा वोटर्स के लिए यह जानकारी बेहद अहम है कि वोटर आईडी की मदद से वे अपने पोलिंग बूथ का पता कैसे लगा सकते हैं। साथ ही इससे वे यह भी पता कर सकते हैं कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है कि नहीं। वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल (NSVP) के इलेक्टोरल सर्च पर जाना होगा। इसके बाद यहां पर आप अपने नाम को वोटर लिस्ट में दो तरीके से चेक कर सकते हैं। आप अपनी डीटेल्स को यहां दिए कॉलम में भरकर या निर्वाचन कार्ड (EPIC) नंबर के जरिये। यह EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर गाढ़े अक्षरों में लिखा होता है।


चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन के लिए यह नंबर शुरू किया है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक एसएमएस से भी अपने मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता है 1950 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है। इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है। आपको कुछ ही देर में एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।

cVigil App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर कोई भी शख्स आचार सहिंता का उल्लंघन करते दीखता है और आप चाहते हैं कि इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देनी चाहिए तो, cVIGIL ऐप की मदद से आप चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे सकते हैं, जिसके बाद GPS फीचर की मदद से EC शिकायतकर्ता के जगह की पहचान करेगा और 100 मिनट के भीतर उसपर कार्यवाई की जाएगी।

जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो वहां आपको कई वॉलियंटर मिलेंगे। वॉलियंटर से आपको पर्ची मिलेगी, जिसमें आपकी बूथ संख्या लिखी होगी। इसके बाद आपको वोटिंग के लिए लाइन में लगना होगा। अंदर एक चुनाव अधिकारी आपके साइन लेगा, जिसके बाद आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी. इसके बाद आप ईवीएम पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल सकते हैं।


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होगा। बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान सात चरणों में होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)