प्रदेश कांग्रेस ने चिट्ठी लिखकर की अपील, कर्नाटक से चुनाव लड़ें राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  
अमेठी के अलावा केरल के वायनाड को ही राहुल गांधी ने क्यों चुना, समझें कांग्रेस की रणनीति

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गहमागहमी बढ़ती जा रही है। तमाम राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के चुनाव लड़ने के ऐलान पर सबकी नजरें टिकी हैं। इसी बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने पत्र लिखकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कर्नाटक से चुनाव लड़ने की अपील की है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने पत्र में लिखा है, “कर्नाटक से आपकी उम्मीदवारी से न केवल पूरे राज्य बल्कि दक्षिण भारत में भी हमारी पार्टी की संभावनाएँ मजबूत होंगी।”


पत्र में आगे लिखा गया है कि “कर्नाटक को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी लोकसभा में भेजने का गौरव हासिल हुआ है।”

Karnataka Congress officially invites Rahul Gandhi to contest from the state

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी ने 1977 के आम चुनाव में करारी शिकस्त के बाद 1978 में उपचुनावों में चिकमंगलुरु सीट जीतकर अपनी राजनीतिक वापसी की थी। वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज के खिलाफ बेल्लारी से चुनाव लड़ा और जीता था।


इससे पहले दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपील की थी कि राहुल गांधी कर्नाटक से लड़ें। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत से प्रतिनिधित्व करना चाहिए और चुनाव कर्नाटक से ही लड़ना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने लड़ा था दो सीट से चुनाव

बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और वड़ोदरा की दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल से मांग की है कि उन्हें अमेठी के अलावा दक्षिण भारत की किसी सीट से भी चुनाव लड़ना चाहिए। इससे पहले उनके महाराष्ट्र के नांदेड़ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थीं।

साल 2004 से अमेठी के सांसद हैं राहुल

बता दें कि राहुल गांधी ने मार्च 2004 में राजनीति में एंट्री का ऐलान किया था। वह लगातार तीन बार से उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह पहली बार इस सीट से मई 2004 में निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2009 का चुनाव भी उन्होंने अमेठी से ही जीता था।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के दौरान बीजेपी ने अमेठी से स्मृति इरानी को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था। माना जा रहा है कि इस बार भी स्मृति अमेठी से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और लगातार वहां का दौरा कर रही हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)