लोकसभा चुनाव LIVE : बीजेपी में शामिल हुईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भोपाल से लड़ सकती हैं चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha elections 2019 Voting Round 7 LIVE : General Elections 2019 Live news updates 19 May

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट 18 अप्रैल को डाले जाएंगे। इस चरण में देशभर की 94 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार कल शाम थम गया। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे।

लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें न्यूज्ड हिंदी पर

Live Updates:

केरल: वायनाड में थिरुनेल्ली मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंच गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड के थिरुनेल्ली मंदिर में पूजा की है। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।



अखिलेश यादव का पीएम पर हमला, कहा- रोजगार छीनने का रिकॉर्ड बनाएंगे मोदी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि “विकास’ पूछ रहा है। प्रधान जी बहुत ‘उड़ान-उड़ान’ कर रहे थे, तो फिर जेट एयरवेज को बचाने के लिए उसके हज़ारों कर्मचारियों की आवाज़ क्यों नहीं सुन रहे हैं? लगता है ये प्रधान जी अपने कार्यकाल में सबसे ज़्यादा लोगों का रोज़गार छीनने का विश्व रिकार्ड बना कर ही हमेशा के लिए जाएंगे।”


केरल के वायनाड के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केरल में वायनाड के दौरे पर रहेंगे। वह उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा वायनाड की लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।


सोलापुर में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अकलुज में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)