लोकसभा चुनाव Voting Round 3 LIVE : देशभर की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 63.24% हुई वोटिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha elections 2019 Voting Round 7 LIVE : General Elections 2019 Live news updates 19 May

देश की जनता तीसरे चरण में 117 सीटों के लिए मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ये मतदान 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में हुए। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है। त्रिपुरा पूर्व में भी मतदान हो रहा है, जहां 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से चुनाव आयोग द्वारा स्थगित कर तीसरे चरण के लिए निर्धारित कर दिया गया।

बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। तीसरे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। उत्तरा प्रदेश की दस सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायुं, बरेली, आंवला, पीलीभीत पर भी मतदान शुरू हो गए हैं।छत्तीसगढ़ में  लोकसभा की सात सीटों के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। इन सीटों पर कुल 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में सबसे ज्यादा वीआईपी उम्मीदवार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को मैदान में उतारा है। वहीं एलडीएफ गठबंधन ने पीपी सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें न्यूज्ड हिंदी पर

Live Updates:


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)