बंगाल में बोले PM मोदी- तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक संपर्क में, 23 मई के बाद छोड़ देंगे पार्टी

  • Follow Newsd Hindi On  
बंगाल में बोले PM मोदी- तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक संपर्क में, 23 मई के बाद छोड़ देंगे पार्टी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया है कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (AITMC) के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद सारे विधायक पार्टी छोड़ देंगे। बंगाल के श्रीरामपुर में पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले सिर्फ मोदी को गालियां दी जाती थी, अब ईवीएम को भी दी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं। विपक्ष का प्रचार अभियान मोदी को गालियां देने पर केंद्रित है। अगर आप इन्हें निकाल देंगे तो कुछ नहीं बचेगा।’

इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने झारखंड को कोडरमा में रैली को संबोधित किया था। कोडरमा में पीएम मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं को ‘मिशन महामिलावट’ के प्रति आगाह करते हुए कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता। झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह ‘रिमोट कंट्रोल’ से चला सके।


विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते।’ महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ‘ये लोग किसी के नहीं हैं। इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं। गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है।’

गौरतलब है कि देश भर में सोमवार को लोकसभा चुनाव के तहत नौ राज्यों की 72 सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें से अधिकतर हिंदी पट्टी के क्षेत्र हैं और इसमें 943 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13 सीटों, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ, झारखंड की तीन, मध्यप्रदेश और ओडिशा की छह-छह और महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 12.79 करोड़ मतदाता भाग ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के अगले तीन चरण 19 मई तक समाप्त होंगे, और मतगणना 23 मई को होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)