गिरिराज ने कहा बेगूसराय मेरा ननिहाल, कन्हैया बोले – हमें पहले ही पता था कि आपको नानी याद आ जाएगी

  • Follow Newsd Hindi On  
गिरिराज ने कहा बेगूसराय मेरा ननिहाल, कन्हैया बोले - हमें पहले ही पता था कि आपको नानी याद आ जाएगी

चुनावी मौसम में बिहार का बेगूसराय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक हाई प्रोफाइल सीट बन गया है। बेगूसराय सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह और कन्हैया पहले ही आमने सामने थे, लेकिन अब इसमें राजद के तनवीर हसन की एंट्री से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। एक ओर जहाँ तनवीर हसन मितभाषी उम्मीदवार हैं, तो दूसरी ओर गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

ज्ञात हो कि महागठबंधन से बात न पाने पर सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया पहले से ही क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं, वर्तमान में नवादा से सांसद गिरिराज सिंह इस सीट से चुनाव लड़ने में काफी ना-नुकर कर रहे थे। लेकिन पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद वह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हुए और आखिरकार शुक्रवार को बेगूसराय की जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से कहा कि बेगूसराय से उनका पुराना नाता है, क्योंकि यहाँ उनका ननिहाल है और उनका जन्म भी यहीं हुआ था।



गिरिराज सिंह के इस बयान पर कन्हैया कुमार ने चुटकी ली है। कन्हैया ने ट्विटर पर लिखा है, “रूठने और मनाने जैसे नाज़-नखरों के बाद वीज़ा मंत्री जी आज बेगूसराय आ गए हैं और आते ही उन्होंने कहा है कि बेगूसराय तो मेरा ननिहाल है। हमें तो पहले ही पता था कि मंत्री जी को बेगूसराय पहुँचते ही नानी याद आ जाएगी।”



आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कन्हैया ने गिरिराज सिंह पर तंज कसा है। इससे पहले सीट बदले जाने पर जब गिरिराज सिंह ने मीडिया में पार्टी नेतृत्व से नाराजगी जताई थी, तब भी कन्हैया ने गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लिया था। कन्हैया ने लिखा था, मन्त्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम।”


गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे कन्हैया के जुबानी वारों को गिरिराज सिंह अब तक नज़रअंदाज करते दिखे हैं। गिरिराज सिंह की अब तक की रणनीति को देखकर लगता है कि वह कन्हैया को जवाब देकर जनता की नजरों में अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं बनाना चाहते। बहरहाल, ज्यों-ज्यों बेगूसराय में चुनावी सरगर्मी बढ़ेगी, दोनों बयान-वीरों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)