लॉकडाउन डायरी : बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहें नसीरुद्दीन शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस) तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह लॉकडाउन के दौरान अपने वक्त का अधिकांश हिस्सा विलियम शेक्सपियर के नाटकों को पढ़ने में बिता रहे हैं।

दिग्गज अभिनेता ने इस बारे में आईएएनएस से कहा, “मैं उन लोगों में से एक हूं जो घर पर रह सकते हैं और इनडोर का भरपूर आनंद ले सकते हैं। मैं फिल्में देख रहा हूं, किताबें पढ़ रहा हूं। मैंने रसोई में मदद करना शुरू कर दिया है, जो कि शादी के बाद बंद हो गई थी। मैंने लंबे समय तक खाना नहीं बनाया। मैं अपने बेटे को शेक्सपियर के कुछ नाटकों के बारे में बता रहा हूं। हम क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।”


शाह के दो बेटे हैं, विवान और इमाद और दोनों अभिनेता हैं।

बोनार्ली चटर्जी द्वारा निर्देशित उनकी 2017 की फिल्म ‘द हंग्री’, शेक्सपियर के ‘टाइटस एंड्रोनिकस’ पर आधारित थी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)