लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी रोकने बेंगलुरु में मीट की कीमतें तय

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के लिए चिकन और मटन की कीमतें तय कर दी हैं।

बीबीएमपी कमिश्नर बी.एच.अनिल कुमार ने ट्वीट किया, “लॉकडाउन की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को मुनाफाखोरी से बचाने के लिए चिकन और मांस की अधिकतम खुदरा कीमत तय की गई है।”


1 किलो जीवित चिकन की कीमत 125 रुपये, 1 किलो ड्रेस्ड चिकन की कीमत 160 रुपये और एक किलो त्वचा रहित चिकन की कीमत 180 रुपये निर्धारित की गई है।

बीबीएमपी ने एक किलो मटन की कीमत 700 रुपये तय की है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)