लॉकडाउन में सड़क पर फंसे रॉकर नितेश पिरेस

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)| रॉक सिंगर और बाइकर नितेश पिरेस ने इसी महीने ‘फतेह इंस्पायर इंडिया’ नामक एक 13 दिवसीय यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते उन्हें इसे रद्द करना पड़ा। इस दौरान नितेश सड़कों पर फंसे होने के चलते कई सारी असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। इस पहल में नितेश अपने मोटरबाइक पर सम्पूर्ण भारत के सफर को निकले थे। फिलहाल वह गोवा में अपनी घर वापसी कर रहे हैं।

नितेश ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “नींद आ रही है, थका हुआ हूं, प्यासा भी हूं..आखिरी 250 किलोमीटर बचे हैं। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही मैं अपने बिस्तर पर जाकर लेट सकूं। एक हफ्ते से नहीं सोया हूं।”


हालांकि नितेश बाइक चलाकर इस वक्त घर लौटने के दौरान उचित सावधानियां भी बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा, “चूंकि मैं अभी बाइक चला रहा हूं, इसलिए मैं पहले से ही मास्क पहन रहा हूं। इसके अलावा जो भी मुझसे मिल रहे हैं। मैं उन्हें भी मास्क पहनने की सलाह दे रहा हूं। अगर मेरे सामान की अदला-बदली और लोगों के साथ हो रही है, तो मैं तुरंत सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहा हूं। लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर चल रहा हूं। ज्यादातर मैं अपनी ही धुन में अपनी बाइक चला रहा हूं। खुली सड़कों पर हूं, किसी शहर या लोगों की भीड़ में नहीं हूं। अपने हाथों को बार-बार साफ कर रहा हूं।”

उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के चलते वह किसी होटल में नहीं ठहर पा रहे हैं।


नितेश अपने नए एकल गीत ‘एफ’ के प्रचार के लिए इस सफर पर निकले हुए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)