लॉकडाउन ने टीवी स्टार अरुण मंडोला को आत्म-निर्भर बनाया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अरुण मंडोला का कहना है कि लॉकडाउन ने उन्हें आत्म निर्भर बना दिया है।

उन्होंने कहा, “मैं आश्चर्यचकित होता था कि विदेशी कैसे काम करते हैं – वे बर्तन धोते हैं, वे अपने घरों को साफ करते हैं, खाना बनाते हैं। लॉकडाउन के बाद हमारा जीवन भी ऐसा ही बन गया है। वास्तव में, कोरोनोवायरस लॉकडाउन ने मुझे समय का अधिक पाबंद और अधिक मेहनती बना दिया है। अब मैं आत्म-निर्भर हो गया हूं। मैं बर्तन धो रहा हूं, अपने घर को साफ कर रहा हूं। मैं बिना किसी शिकायत के सब कुछ कर रहा हूं। अब, मैं अन्य लोगों को बेहतर तरीके से समझ सकता हूं और समाज के प्रति अधिक संवेदनशील हो गया हूं। मैं हर दिन अपने परिवार से बात करता हूं और उनके साथ अपने रिश्तों को मजबूत कर रहा हूं करती हूं।”


वह खुद का मनोरंजन भी करते रहते हैं।

‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अरुण ने कहा, ‘रामायण’ को टीवी पर देखकर उन्हें एक बार फिर अपने बचपन के दिनों की याद आ गई।

उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के कारण पुराने टीवी शो अब वापस आ गए हैं और ये पुराने शो जैसे ‘रामायण’ या अन्य टीवी शो मुझे मेरे अतीत की याद दिलाते हैं। मुझे याद है जब मैं बच्चा था तब ‘शक्तिमान’, ‘रामायण’, ‘चंद्रकांता’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘हम पंछी’ जैसे शो चालू होते थे तो लोग सड़कों से गायब हो जाते थे।”


उन्होंने आगे कहा, “लॉकडाउन के कारण फिर से लोग इन शो को देख रहे हैं और सड़कें सुनसान हैं। यह सब मुझे मेरे बचपन की याद दिलाते हैं। कहीं न कहीं हम सभी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, लेकिन मैं सकारात्मक हूं और मुझे इसके पीछे सकारात्मकता दिखाई दे रही है।”

उन्होंने कहा, “लॉकडाउन खत्म होने के बाद मैं मंदिर जाना चाहता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं। दूसरी चीज जो मैं करूंगा, वह घर जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताना है।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)