लॉकडाउन तोड़ने के बाद वाकर ने कहा, मुझे परेशान किया जा रहा

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनचेस्टर, 8 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर काइल वाकर ने कहा है कि हाल के सप्ताह में उनका परिवार अधिक दबाव महसूस कर रहा है।

वाकर ने उन खबरों की भी पुष्टि की है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बुधवार को उस समय लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जब वह अपनी बहन के पास गए थे और फिर वह अपने माता पिता के पास आए थे।


इंग्लैंड के फुटबालर वाकर को मैनचेस्टर सिटी की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया था और अपने आवास पर पार्टी का आयोजन किया था। उनकी इस पार्टी में दो सेक्स वर्कर भी शामिल थे।

बीबीसी ने अब ऐसी खबरें दी हैं कि सिटी अब अपने 29 वर्षीय डिफेंडर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा।

वाकर ने ट्विटर पर कहा, “हाल के समय में मैं अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं, जिसकी मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि अब मुझे ऐसा लगता है कि मुझे परेशान किया जा रहा है। यह अब केवल मुझे ही प्रभावित नहीं कर रहा है, बल्कि मेरे परिवार और मेरे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है।”


उन्होंने कहा, “मैं भी एक इंसान हूं और हर किसी की तरह ही मेरे अंदर भी दर्द और परेशानी वाली भावाना है। सबकी नजर के सामने होने के कारण आप इसका बचाव नहीं कर सकते। यह दुखद है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मेरे जीवन को बिना किसी संदर्भ के जांचा जा रहा है।”

इससे पहले, द सन ने खबर दी थी कि वाकर ने 24 घंटे के अंदर तीन बार लॉकडाउन का उल्लंघन किया था।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)