हिमाचल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से राहुल गांधी को दी गाली, वीडियो हुआ वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  

हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती विवादों में फंस गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मां की गाली वाली पोस्ट को पार्टी के कार्यक्रम में मंच से पढ़ दी। जिसके बाद अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद सतपाल सत्ती की काफी आलोचना हो रही है।

वहीं कांग्रेस ने सत्ती के बयान पर आपत्ति जताई है व चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही है। सत्ती का कहना है कि उनके मन में राहुल गांधी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। उन्होंने मंच से सिर्फ फेसबुक की पोस्ट पढ़ी थी।


दरअसल शनिवार को हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ विकास खंड के रामशहर में भाजपा एसटी/एससी मोर्चा के सम्मेलन में सत्ती के निशाने पर राहुल गांधी थे। उन्होंने उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘उस बेचारे को पता नहीं लगता, जो लिख कर दे देते हैं, वही वह बोल देते हैं। उनकी इतनी उम्र हो गई और परिवार में तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं कि क्या बोलना है। मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बोलते हैं जबकि भैया तेरी मां जमानत पर, तुम खुद जमानत पर और तेरे जीजा भी जमानत पर हैं यानी पूरा परिवार ही जमानती है।

क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया पर जो लगभग एक मिनट का वीडियो शेयर हो रहा है, उसमें सतपाल सत्ती राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, “बेचारे को पता ही नहीं चलता। जो लिखकर देते हैं, बोल देते हैं। भैया इतनी उमर हो गई तुम्हारी, परिवार के अंदर तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं चलता कि बोलना क्या है। मंच से कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है?”

इसके बाद शब्दों को तीखा करते हुए उन्होंने कहा, “भैया तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी अपनी ज़मानत हुई है, तेरे जीजा की ज़मानत हुई है, पूरा टब्बर (परिवार) ही ज़मानती है। नरेंद्र मोदी की न ज़मानत हुई, न केस बना न सज़ा मिली; तू कौन होता है जज बनकर चोर बोलने वाला?”


वीडियो के आख़िरी हिस्से में उन्होंने कहा कि एक पंजाबी आदमी ने फ़ेसबुक पर लिखा है जो मैं मंच से नहीं बोल सकता। उन्होंने कहा, “राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं। मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता, आप फ़ेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज़्यादा ग़ुस्सा है।”

लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आख़िरकार वे शब्द कह ही दिए, जिन्हें थोड़ी देर वह मंच पर बोलने लायक नहीं मान रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं भारी मन से बोल रहा हूं। उसने लिखा है – इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू ******* है। उसने सीधा लिखा है फ़ेसबुक पर।”

कांग्रेस ने कहा, माफी मांगे राज्य भाजपा अध्यक्ष    

वहीं कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई ने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है और वह इसके लिए माफी मांगें। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने सोलन जिले में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि सत्ती को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर सकती है। चौहान ने कहा, ‘‘हम अपने कानूनी प्रकोष्ठ से राय ले रहे हैं। उसके बाद हम उनके खिलाफ चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत कर सकते हैं।’’


राहुल गांधी ने पत्रकारों को थप्पड़ मारा : मोदी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)