लोकसभा अध्यक्ष के रूप में नामांकन के बाद बिड़ला समर्थकों ने मनाया जश्न

  • Follow Newsd Hindi On  

 जयपुर, 18 जून (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोटा से सांसद ओम बिड़ला के समर्थक मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में उनके नामांकन का जश्न मनाने के लिए उनके घर के बाहर जमा हो गए।

  कई समर्थकों ने उनके आवास पर भी पटाखे फोड़े। 57 वर्षीय बिड़ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े होने के कारण छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे।


वह सांसद के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का पद संभालने वाले पांचवें नेता होंगे।

बिड़ला ने 12वीं, 13वीं और 14वीं राजस्थान विधानसभाओं के लिए 2003, 2008, 2013 में विधायक के रूप में कार्य किया और उसके बाद 2014 में संसदीय चुनाव जीता और सांसद बने।

उन्होंने हाल ही में संसदीय चुनाव में कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2.79 लाख से अधिक मतों से हराया। चुनाव में बिड़ला को आठ लाख से अधिक वोट मिले।


कुल मिलाकर उन्होंने लगातार पांच बार चुनाव लड़ा और जीता।

लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव बुधवार को नई दिल्ली में होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)