लोकसभा चुनाव के लिए मणिपुर में तेज मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

इंफाल, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| मणिपुर के आंतरिक (इनर) लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतदान में तेजी देखी गई।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) पी.के. सिंह ने बताया कि पहले दो घंटे में सुबह नौ बजे तक यहां कुल 14.99 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।


मतदान केंद्र सुबह सात बजे खुलने से पहले ही यहां मतदाता 1300 मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में दिखे।

केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद कर रही है।

यहां 56 मतदाता केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया हैं। इस सीट के लिए कुल 9.28 लाख मतदाता हैं और 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं।


बाहरी (आउटर) मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान हुए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)