लोकसभा के बुधवार के कामकाज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| लोकसभा की बुधवार की कार्यसूची में एक प्रमुख मुद्दा स्थायी समिति की 50 रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के अलावा पोंजी स्कीम से संबंधित मामलों पर एक बयान होगा। पोंजी स्कीम में लाखों लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी है। राज्य मंत्री धोत्रे संजय शामराव भारतनेट के कार्यान्वयन की प्रगति को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी रिपोर्ट पर बोलेंगे, जो संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग से संबंधित है।

विधायी कार्यो में चिट फंड्स (संशोधन) विधेयक, 2019 पर चर्चा और उसे पारित कराना तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (संशोधन) विधेयक 2019, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एक्ट, 2014 में संशोधन की मांग कर रहा है और जिसे राज्यसभा द्वारा पारित किया गया है, इस पर लोकसभा में विचार होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)