दिल्ली : ‘ड्रामेबाज गैंग’ ने फिल्मी स्टाइल में लूटे 10 लाख के जेवरात, छानबीन में जुटी पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली की सड़कों पर इन दिनों एक ऐसा ड्रामेबाज गैंग सक्रिय है जो राह चलते हुए लोगों से लूटपाट कर रहा है। ये गिरोह पहले अपनी ड्रामेबाजी से लोगों का ध्यान बंटाते हैं और फिर उन्हें शिकार बना लेते हैं। एक दिन पहले ही इस गिरोह ने दनकौर, गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले रवींद्र कुमार वर्मा को अपना शिकार बनाया है। उनके 10 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। जबकि उस वक्त रवींद्र अपने पूरे परिवार के साथ थे।

खबरों के अनुसार सोमवार को रवींद्र कुमार वर्मा परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दिल्ली में उनके किसी रिश्तेदार की शादी थी। रवींद्र के साथ भाई मनोज कुमार, भतीजे अवनीश कुमार वर्मा कार में मौजूद थे। पुलिस के अनुसार रास्ते में उन लोगों ने चांदनी चौक इलाके से 30 तोले से अधिक सोने के गहने खरीदे थे।


शक्ति नगर की ओर तीनों कार से जाने लगे। इसी दौरान शक्ति नगर लाल बत्ती से जैसे ही उनकी कार चौक की ओर बढ़ी, एक युवक ने बताया कि उनकी कार पंक्चर हो गई है। रवींद्र ने कार रोकी, कार पंक्चर थी। मनोज पंक्चर ठीक करने वाले को बुलाने चला गया। रवींद्र और अवनीश कार के बाहर आकर खड़े हो गए। इसी दौरान कार के पास एक युवक सड़क पर छटपटा रहा था। उसे कोई दौरा आया था। रवींद्र और अवनीश उसे देखने लगे।

ड्रामेबाज गैंग ने इसी दौरान मौका पाकर उनकी कार की पिछली सीट पर रखे जेवरात से भरे बैग को पार कर दिया। जब रवींद्र ने कुछ देर बाद कार को देखा तो उसके होश उड़ गए। कार में बैग नहीं था। इस बीच मौका देखकर वो युवक भी गायब हो गया जिससे थोड़ी देर पहले दौरा आया था।

हैरानी वाली बात ये है कि ये गैंग इतना चालाक है कि जाते-जाते इन लोगों ने कार के अंदर मिर्च का स्प्रे भी कर गया। जिससे ये लोग जल्दी ही कार के अंदर बैठ न पाएं और गैंग का पीछा न हो जाए। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)