लोपेज ओब्राडोर ने मेक्सिको के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

  • Follow Newsd Hindi On  

मेक्सिको सिटी, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| वामपंथी एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने शनिवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि वह सरकारी और निजी दोनों तरह के क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि बीते 36 वर्षो में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में भ्रष्टाचार देश में बढ़ा है और अब सत्ता परिवर्तन के साथ वह देश में शांति बहाल करने के लिए लड़ेंगे।


ओब्राडोर ने कहा, “सरकारों की बेईमानी से ज्यादा किसी और चीज ने देश को बर्बाद नहीं किया।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)