लॉस एंजेलिस में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले लॉस एंजेलिस काउंटी ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 318 और लोगों की मौत हो गई, जोकि पहली बार यह आंकड़ा 300 पार गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को नई मौतों को मिलाकर यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,863 हो गई है।


लॉस एंजेलिस पब्लिक हेल्थ के मुख्य विज्ञान अधिकारी पॉल साइमन ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रिपोर्ट की गई संख्या आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि प्राधिकरण ने भविष्यवाणी की थी कि क्रिसमस के दो सप्ताह बाद संक्रमण में एक नया उछाल आएगा।

उन्होंने कहा, कोरोनावायरस मामलों की वृद्धी अगले एक या दो सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)