लॉस एंजिल्स काउंटी में एक हफ्ते में 2 हजार कोरोना मरीजों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजिल्स, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में सबसे अधिक आबादी वाले लॉस एंजिल्स काउंटी में एक सप्ताह में कोविड-19 की वजह से लगभग 2,000 मौत दर्ज की गई हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

काउंटी में करीब एक करोड़ निवासी रहते हैं और यहां कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। यहां गुरुवार को 17,323 नए कोरोना मामले सामने आए और इस दौरान 287 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।


लॉस एंजिल्स काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने एक दैनिक विज्ञप्ति में बताया कि अभी तक यहां 975,299 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण की वजह से 13,234 लोगों की मौत हो चुकी है।

सात जनवरी तक काउंटी में कोविड-19 की वजह से 11,545 लोग दम तोड़ चुके थे।

विभाग ने कहा कि काउंटी में जहां दो महीने पहले तक संक्रमित रोगियों की संख्या 800 से भी नीचे थी, वहीं अब यहां यह संख्या 7,906 पर पहुंच चुकी है, जिनमें से 21 प्रतिशत मरीज गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में भर्ती हैं।


द लॉस एंजिल्स टाइम्स ने गुरुवार को काउंटी के वैज्ञानिकों की ओर से हालिया अनुमानों का हवाला देते हुए रिपोर्ट की है कि ऐसा अनुमान जताया गया है कि काउंटी के 30 लाख से अधिक निवासी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

वैज्ञानिक मॉडलिंग पर आधारित आश्चर्यजनक अनुमान का मतलब है कि लॉस एंजिल्स काउंटी के तीन निवासियों में से एक कोरोनावायरस से संक्रमित हुआ है।

काउंटी के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक बारबरा फेरर ने एक बयान में कहा, जब हम अपने नागरिकों को घर पर ही रहने जैसे नियमों और स्वास्थ्य अधिकारी के आदेशों का पालन करने के लिए कहते हैं, तो यह कोविड-19 से जीवन के नुकसान को रोकने के लिए ही कहा जा रहा है।

उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि फिलहाल यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है इसलिए इसे फैलने से रोकने के लिए हम सभी संभव प्रयास करने की अपील करते हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)