ओडिशा : कंगारू अदालत ने प्यार करने की दी हैरान करने वाली सजा, ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े का सिर मुड़ाकर सड़कों पर घुमाया

  • Follow Newsd Hindi On  

प्यार दुनिया का सबसे खुबसूरत एहसास है लेकिन आज भी हमारे समाज में इसे खुले दिल से अपनाया नहीं जाता। इज्जत के नाम पर प्रेमी जोड़ों को मौत के घाट उतार दिया जाता है, उन्हें सरेआम बदनाम किया जाता है। ओडिशा के मयूरभंज से  एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़ा भीड़ का शिकार हो गया।

खबरों के अनुसार ओड़िशा के मयूरभंज जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने दो अलग-अलग समुदायों के एक लड़के और एक लड़की के बीच प्रेम संबंध के विरोध में उनका कथित तौर पर सिर मुड़ाकर उन्हें सड़कों पर घुमाया। पहले तो भीड़ ने प्रेमी युगल को पकड़कर उनके बाल काटे और फिर सबके सामने उन्हें खरी खोटी सुनाई। इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह उन्मादी भीड़ ने प्रेमी युगल को पहले पकड़ा और फिर एक शख्स ने कैंची से दोनों के बाल काटे फिर इनके सिर को आधा मुंडन कर डाला। 


आपको बता दें कि घटना तब प्रकाश में आयी, जब रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें ग्रामीण लड़के और लड़की का सिर मुड़ाकर उन्हें घुमाते हुए दिख रहे हैं। यह घटना शनिवार रात की है, जब करंजिया शहर का लड़का मंडुआ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था। ग्रामीणों ने उन्हें एक कमरे में पकड़ा और शनिवार रात को ही मंडुआ गांव की कंगारू अदालत में पेश किया। कंगारू अदालत के फैसले के मुताबिक, ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका दोनों का सिर मुड़ाकर उन्हें सड़कों पर घुमाया।

गौरतलब है कि पुलिस ने दोनों को बचाया और लड़की द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। करंजिया थाने के प्रभारी लक्ष्मीधर स्वैन ने कहा कि पुलिस ने 21 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)