हरियाणा में हिली धरती, रिएक्टर स्केल पर 2.1 आंकी गई भूकंप की तीव्रता

  • Follow Newsd Hindi On  
Earthquake of Magnitude 4.6 Occurs Near Champai in Mizoram

Earthquake: हरियाणा (Haryana) के दक्षिण-पूर्वी इलाके रोहतक (Rohtak) में आज तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.1 रही।

अभी तक इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, ओडिशा में कम तीव्रता के भूकंप के झटके आ चुके हैं।


पिछले एक सप्ताह में देश में कम तीव्रता के 25 भूकंप आए हैं। इससे पहले 5 जून को झारखंड और कर्नाटक में भी भूकंप आया था। कर्नाटक के हम्पी में सुबह 06:55 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

जमशेदपुर में इसी समय रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे भूकंप से ज्यादा खतरा नहीं है बल्कि ये बड़े भूकंप के खतरे को कम कर सकते हैं।

इससे पहले कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।अधिकारियों ने कहा कि मध्यम तीव्रता का अनुमानित भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजे आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई।


इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी की सतह के भीतर 100 किलोमीटर थी। जिसमें किसी के भी हताहत होने की कोई रिपोर्ट अब तक कहीं से नहीं मिली है।

भूकंप की दृष्टि से कश्मीर ऐसे क्षेत्र में स्थित है जहां भूकंप आने की अत्यधिक गुंजाइश बनी रहती है। पहले भी कश्मीर में भूकंप ने खासा कहर बरपाया है।

आपको बता दें कि 8 अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

कई विशेषज्ञ दिल्‍ली-एनसीआर में बड़ा भूकंप आने की चेतावनी दे चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर का इलाका भूकंप के लिहाज से जोन IV में आता है। वैज्ञानिक यह भी कहते हैं कि छोटे-छोटे झटके एक दिन किसी बड़े भूकंप की वजह बन सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)