साल के पहले दिन ही महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलिंडर, जानें नई कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
अब सिर्फ मिस्ड कॉल से बुक हो सकेगा LPG Cylinder, जल्द पूरे देश में शुरू हो जाएगी योजना

नए साल के पहले दिन यानि एक जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार पांचवें महीने एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला 14.2 किलो का गैस सिलिंडर करीब 19.00 रुपये महंगा हुआ है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में भी करीब 33 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

गैस सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।


महानगरों के नाम 1 जनवरी 2020 को कीमत दिसंबर 2019 में कीमत कीमत में बदलाव
दिल्ली ₹714 ₹695 +19 रुपये
मुंबई ₹684.50 ₹665 +19.50 रुपये
कोलकाता ₹747 ₹725.50 +21.50 रुपये
चेन्नै ₹734 ₹714 +20 रुपये

पिछले महीने इतना था दाम

दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये था। दिसंबर में 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1211.50 रुपये, कोलकाता में 1275.50 रुपये, मुंबई में 1160.50 रुपये और चेन्नै में 1333 रुपये थी।

बता दें कि अगस्त के महीने में रसोई गैस सिलिंडर करीब 62 रुपये सस्ता हुआ था। उसके बाद हर महीने कीमत में उछाल आया। अगस्त महीने से घरेलू गैस करीब 140 रुपये तक महंगा हो चुका है।


नए साल में रेल का सफर हुआ महंगा: प्रति किलोमीटर इतना बढ़ा किराया, आज से लागू

नए साल पर थमे पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमतों में कोई बदलाव नहीं


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)