लता मंगेशकर ने आरडी बर्मन को पुण्यतिथि पर याद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर ने सोमवार को संगीतकार राहुल देव बर्मन को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। मंगेशकर ने कहा कि दिवंगत संगीतकार, जो मित्रों और प्रशंसकों के लिए पंचम के नाम से जाने जाते थे, उन्होंने मुझे अपनी बड़ी बहन की तरह सम्मान दिया था।

लता मंगेशकर ने याद करते हुए कहा, आज आरडी बर्मन साहब की पुण्यतिथि है। बहुत कम लोगों को पता है कि पंचम सरोद और तबला सीखा हुआ था और अच्छा बजाता था। वो एक कमाल का कलाकार था। मुझे अपनी बड़ी बहन मानता था। मैं उसके याद को विनम्र अभिनंदन करती हूं।


आरडी बर्मन का 54 साल की उम्र में 4 जनवरी, 1994 को निधन हो गया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)