लता मंगेशकर ने पीपीई किट दान करने पर विकास खन्ना को धन्यवाद दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने अपने दिवंगत पिता की याद में बनाए गए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1000 पीपीई किट दान करने के लिए शेफ से लेखक और फिल्म-निर्माता बने विकास खन्ना को धन्यवाद दिया है।

मंगेशकर ने खन्ना का आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। और लिखा, “नमस्कार, मिशेलिन स्टार शेफ श्री विकास खन्ना ने हमारे हॉस्पिटल को 1000 पीपीई किट्स दान किए हैं। हम सब मंगेशकर और हमारा दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल परिवार उनका आभारी है।”


खन्ना ने मंगेशकर को जवाब देते हुए कहा, “सबसे प्यारी, लता मंगेशकर जी आप हम सभी को प्रेरित करती हैं। दिल, जान, सब आपके लिए।”

मार्च में मंगेशकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि वह “इस कठिन समय के दौरान सरकार की मदद करने के लिए”अपने कर्तव्य के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये का दान कर रही हैं।

90 वर्षीय गायिका के पूरे देश में प्रशंसक हैं और वह हिंदी फिल्म उद्योग की मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दिया है। बॉलीवुड से जिन लोगों ने योगदान दिया है, उनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव भी शामिल हैं।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)