अरबों के स्मारक घोटाले में मायावती पर शिकंजा, दर्जनों ठिकानों पर ED की छापेमारी

  • Follow Newsd Hindi On  
अरबों के स्मारक घोटाले में मायावती पर शिकंजा, दर्जनों ठिकानों पर ED की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अवैध खनन और रिवर फ्रंट घोटाले पर शिकंजा कसने के बाद अब ED ने मायावती को घेरे में लेना शुरू कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में मायावती सरकार के कार्यकाल में कथित 14 अरब के स्मारक घोटाले में ED ने बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और NCR के 6 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। ED की टीम ने लखनऊ के गोमती नगर में इंजिनियरों, ठेकेदारों और स्मारक घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारे।

सतर्कता अधिष्ठान ने 1400 करोड़ (14 अरब) के स्मारक घोटाले की जांच की थी। जांच के लिए विजिलेंस में सात इंस्पेक्टर की एक एसआईटी का भी गठन किया गया था। बताया जा रहा है कि विजिलेंस जांच की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही ED ने कार्रवाई शुरू की है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)