Lunar Eclipse 2019: चंद्रग्रहण का राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, करें ये उपाय

  • Follow Newsd Hindi On  
Mauni Amavasya 2021: इस दिन पड़ रहा है मौनी अमावस्या? जानें व्रत कथा और शुभ मुहूर्त

आज साल 2019 का आखिरी चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) है। 149 सालों बाद यह चंद्रग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन लग रहा है, जो भारत समेत यूरोप अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी एवं दक्षिण पूर्व अमेरिका प्रशांत एवं हिंद महासागर से नजर आएगा। भारत में यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा।

Lunar Eclipse 2019: साल के आखिरी Chandra Grahan की Live Streaming यहाँ देखें


यह ग्रहण 16 और 17 जुलाई के मध्य रात्रि 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4.30 मिनट तक रहेगा।

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2019: क्यों मनाई जाती है ‘गुरु पूर्णिमा’? जानें इसका महत्व और चंद्र ग्रहण से इसका संबंध

इस बार आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा को चंद्रग्रहण लग रहा है। इस साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के बारे में ज्योतिषों का कहना है कि 149 साल पहले 12 जुलाई 1870 को गुरु पूर्णिमा के ही दिन ऐसा चंद्र ग्रहण लगा था, जिसका राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ा था। ज्योतिषों के अनुसार, सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं। इस बीच किसी भी भगवान या देवी देवता की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की भी मनाही होती है।


यह भी पढ़ें: Lunar eclipse 2019: 149 सालों बाद एक ही दिन गुरु पूर्णिमा और चंद्रग्रहण, जानें क्या है इसका धार्मिक महत्व

राशियों पर चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचने के उपाय

  • मेष- चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए मेष राशियों के लोगों को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही हनुमान जी की उपासना करें और मसूर की दाल का दान करें।
  • वृष: श्री सूक्त और दुर्गासप्तशती का पाठ करें। इसके साथ ही दान के रूप में चावल दें।
  • मिथुन: प्रभावों से बचने के लिए श्री गणेश उपासना करें और श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। मूंग का दान करें।
  • कर्क: शिव उपासना करें और श्री रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड का पाठ करें।
  • सिंह: हनुमान जी की उपासना करें। दान के रूप में गेहूं और गुड़ दें।
  • कन्या: चंद्रग्रहण के प्रभावों को कम करने के लिए आज के दिन विष्णु उपासना करें और श्री रामचरितमानस का पाठ करें।
  • तुला: श्री सूक्त का और सिद्धिकुंजिकस्तोत्र का पाठ करें। दान के रूप में चावल दें।
  • वृश्चिक: 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। गेहूं का दान करें।
  • धनु: आज का ग्रहण इसी राशि पर है। ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए भगवान के नाम का जप करें और अन्न दान करें।
  • मकर: सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी की उपासना करें। दान के रूप में गुड़ दें।
  • कुंभ: हनुमान बाहुक का पाठ करें। अन्न के साथ गुड़ का दान करें।
  • मीन: श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। साथ ही अन्न और मीठे चीजों का दान करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)